Met Gala 2024 के रेड कारपेट इवेंट में जाने-माने सेलिब्रिटीज का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। इस इवेंट में Doja Cat टावल लपेटे पहुंचीं।
मेट गाला (Met Gala) इवेंट 2024 में दुनियाभर के पॉपुलर सेलिब्रिटीज का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। इस इवेंट में हर कोई हटके अंदाज में पुहंच रहा है। वहीं अमेरिकी सिंगर और रैपर डोजा कैट (Doja Cat) इस इवेंट में अपने अतरंगी अवतार में देखी गईं। वो मेट गाला के रेड कारपेट इवेंट में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। Doja Cat यहां सिर्फ टावल लपेटे पहुंचीं। अब उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
डोजा कैट हमेशा से अपने बोल्ड अंदाज के लिए पॉपुलर रही हैं। वो बड़े-बड़े इवेंट में कुछ ऐसा करती हैं कि सारी लाइमलाइट लूट लेती हैं। ऐसा ही कुछ अब से कुछ देर पहले आयोजित मेट गाला के रेड कारपेट इवेंट के दौरान देखने को मिला है। वो यहां टावल लपेटे पहुंचीं। उन्होंने अपने सिर पर भी टावल लपेटी थी। डोजा कैट हाई हील पहने एंट्री लेने के साथ ही पोज देती दिखीं।

बता दें डोजा के इस अंदाज को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोगों को ये अतरंगी अंदाज काफी पसंद आ रहा है तो कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि डोजा बाथरूम से सीधे बाहर आ गई हैं।



