GALLERY

Shanaya Kapoor: शनाया कपूर के ग्रीन लुक ने मचाई तबाही, ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं सुपर HOT

Shanaya Kapoor's green look goes viral, lookes super HOT in off-shoulder gown!

Shanaya Kapoor: शनाया कपूर को हाल ही में The B***ds Of Bollywood के प्रीमियर के दौरान ग्रीन लुक में देखा गया। वो हरे रंग के ऑफ शोल्डर गाउन में सुपर HOT नजर आईं।

Shanaya Kapoor: बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकीं एक्ट्रेस शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर काफी पॉपुलर हैं। उनका गजब का फैशन सेंस युवाओं को बेहद पसंद आता है। इस बीच शनाया का ग्रीन लुक ने तबाही मचा दी है। उनका ये ग्रीन लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

शनाया का ये ग्रीन लुक हाल ही में The B***ds Of Bollywood के प्रीमियर के दौरान देखने को मिला। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू के इस मेगा इवेंट में उनकी क्लोज फ्रेंड शनाया भी पहुंचीं। इवेंट में शनाया का बोल्ड और बिंदास अंदाज उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आया है।

शनाया इस खास मौके पर ग्रीन कलर के ऑफ शोल्डर गाउन को पहन कर एंट्री लेती दिखीं। इस आउटफिट में वो सुपर HOT नजर आईं। हर किसी की नजर उन्हीं पर जा टिकी।

एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की लाडली इस इवेंट में अपने दोस्त आर्यन की हौसला अफ्जाई के लिए आईं थी। इवेंट के दौरान Shanaya Kapoor ने जमकर पोज दिए। उन्होंने अपने इस लुक की कुछ खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है।

शनाया ने इस मौके पर फेमस डिजाइनर जॉर्ज शबेइका (@georgeshobeika) की डिजाइन खूबसूरत ड्रेस पहनी थी। इस ऑफ शोल्डर गाउन में वो एक मर्मेड जैसी नजर आईं। इस बॉडी हग आउटफिट का अपर पार्ट ग्रीन साटन लुक में था, जबकि लोअर पार्ट स्कर्ट का लुक दे रहा था। लोअर पार्ट कुछ शिमरी और ग्लास मेड दिखा।

Shanaya Kapoor ने इस ऑफ शोल्डर गाउन के साथ बेस मेकअप लिया था उन्होंने न्यूड आई लुक और ग्लॉसी लिप्स रखे। वो शॉर्ट स्ट्रेट हेयर्स में नजर आईं। वहीं शनाया ने एमराल्ड क्रूसिफिक्स नेकलेस पहना, जो उनके लुक को और भी एलीगेंट बना रहा था।

बता दें Shanaya Kapoor ने हाल ही में फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो एक्टर विक्रांत मेसी के साथ नजर आईं थी। फिल्म में शनाया की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button