CRIME

स्कैमर ने खुद को बताया MS Dhoni, भेजी सेल्फी, मांगा बस टिकट का किराया

Scammer Impersonating MS Dhoni Asks For bus ticket

स्कैमर ने खुद को क्रिकेटर MS Dhoni बताकर ठगी करने की कोशिश की। उसने सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगी और सेल्फी शेयर कर धोनी होने का दावा किया।

स्कैम की नई घटना ने सबको हैरान कर दिया है। एक स्कैमर ने खुद को फेमस क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) बताया और ठगी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। उसने एक शख्स से सोशल मीडिया के जरिए ना सिर्फ मदद मांगी बल्कि धोनी की सेल्फी शेयर कर ‘धोनी’ होने का दावा भी किया।

स्कैमर ने क्रिकेट फैन को लूटने की कोशिश की है। स्कैमर द्वारा बातचीत का स्क्रीनशॉट सामने आया है। इसमें स्कैमर ने इंस्टाग्राम पर एक शख्स को मैसेज कर कॉन्टैक्ट किया। उसने लिखा, मैं एमएस धोनी हूं। रांची के बाहरी इलाके में हूं। मैं अपना वॉलेट भूल गया हूं। उसने रुपयों की मदद मांगते हुए कहा, क्या आप मुझे बस से घर लौटने के लिए फोनपे पर 600 रुपये भेज सकते हैं। घर पहुंचते ही मैं पैसे लौटा दूंगा। स्कैम की इस नई घटना के खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button