News

Anaya Bangar: जेंडर चेंज के बाद मिले 40 हजार शादी के प्रपोजल, Rise & Fall पर Sanjay Bangar की बेटी का खुलासा

Anaya Bangar: Received 40 thousand marriage proposals after gender change

Anaya Bangar On Marriage Proposal: जेंडर चेंज करवाकर लड़के से लड़की बनने वाली अनाया बांगर ने रिएलिटी शो Rise & Fall पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। Sanjay Bangar की बेटी ने कहा उन्हें 40 हजार लोग शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं।

Anaya Bangar: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) की बेटी अनाया बांगर (Anaya Bangar) इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जेंडर चेंज करवाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया के जरिए करीब 40 हजार से ज्यादा शादी के प्रपोजल मिल चुके हैं।

आर्यन बांगर से Anaya Bangar बनने के बाद वो लगातार चर्चा में हैं। अनाया इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise & Fall) में नजर आ रही हैं। इस शो में वो एक कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दे रही हैं। शो में अब तक वो नए-नए खुलासे करती दिखीं। वहीं शो के तीसरे एपिसोड में अनाया ने जेंडर चेंज करवाने के बाद के सफर के बारे में बात की। उन्होंने आकृति नेगी को बताया कि कैसे उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है।

शो में बेसमेंट वर्कर बने कंटेस्टेंट में शामिल आकृति और अनाया आपस में बातचीत करते नजर आते हैं। इस दौरान आकृति अनाया से जेंडर चेंज के बाद लोगों के रिस्पॉन्स के बारे में पूछती हैं। इस पर अनाया कहती हैं, अच्छा है सब, लोग मुझे फोटोज पर काफी बुरा-बुरा बोलते हैं लेकिन डीएम में लोग मुझे उसके उलट काफी प्यार करते हैं। सोशल मीडिया पर मुझे जेंडर चेंज के बाद करीब 30 से 40 हजार लोग शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं। अनाया की बात सुनने के बाद आकृति हैरान नजर आईं। इसके आगे अनाया कहती हैं ये तो तुम भी जानती हो कैसे लोग मैसेज करते हैं, बोलते हैं शादी कर लो मुझसे वरना जान दे दूंगा। अरे बिना जाने पहचाने शादी कर लो

शो पर अनाया काफी बेहतर कर रही हैं हालांकि उन्हें कई मौकों पर अलग-थलग करने की कोशिश भी होती दिख रही है। बता दें अनाया शुरुआत से ही अपने जेंडर चेंज करवाने की जर्नी को लेकर काफी ओपन रही हैं। वो शो से पहले भी इस पर बात करती दिखीं थीं। वहीं शो पर भी वो लगातार को-कंटेस्टेंट्स के सवालों का जवाब निडरता से देती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने जेंडर चेंज करवाने के बाद ग्लैमर जगत में एंट्री ली है।

बता दें MX Player पर आने वाले शो Rise & Fall में कुल 16 सेलिब्रिटी शामिल हैं जो कंटेंस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं। शो में अर्जुन बिजलानी, पवन सिंह, धनश्री वर्मा, किकू शारदा, आदित्य नारायण, कुब्रा सैत, अहाना कुमरा जैसे सेलेब्स हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button