Sana Makbul ने Istanbul ट्रिप से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, अप्सरा सी आईं नजर
Sana Makbul Enjoys her Vacation in Istanbul
Sana Makbul इन दिनों Istanbul की सैर पर हैं। उन्होंने अपने इस ट्रिप से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में सना एक अप्सरा की तरह नजर आ रही हैं।
पॉपुलर एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Makbul) पिछले कुछ दिनों से Istanbul की सैर पर हैं। वहां वो अपनी कुछ करीबी दोस्तों के साथ हॉलीडे स्पेंड करने पहुंची हैं। सना मकबूल सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों को फैन्स के साथ सांझा करती नजर आती हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने अपने इस्तांबुल ट्रिप के दौरान किया है। इस ट्रिप के दौरान की कुछ तस्वीरों को सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों में वो बेहद खूबसूरत नजर आईं हैं।
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (BIGG BOSS OTT 3) सीजन 3 का खिताब हासिल करने वाली सना मकबूल पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा चर्चा में रही हैं। इस बीच वो वेकेशन मोड में हैं और अपनी लाइफ को जमकर इंज्वॉय कर रही हैं।
Sana Makbul ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस्तांबुल में करवाए अपने खूबसूरत फोटोशूट को शेयर किया है। इस फोटोशूट में सना नीले रंग के खूबसूरत गाउन को पहने नजर आई हैं।
खुले आसमान के नीचे करवाए गए इस फोटोशूट में उन्होंने आसमानी नीले रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहना और जमकर पोज दिए।
सामने आई तस्वीरों में सना एक अप्सरा की तरह नजर आई हैं। वो इस हैवी फ्रिल नेट गाउन में बेहद स्टनिंग दिखीं। उन्होंने खूबसूरत स्माइल देते हुए प्यारे पोज दिए।
सना मकबूल के इस फोटोशूट में कई बर्ड्स भी उड़ती हुई दिखीं। सना का हर एक पोज देखते बन रहा है। इन तस्वीरों को उनके फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं। हर कोई सना के लुक्स की तारीफ करता नजर आया है।
बता दें Sana Makbul बिग बॉस ओटीटी 3 पर रैपर नेजी के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर खासा चर्चा में रही थीं। शो पर दोनों के बीच के रिलेशन को बेहद पसंद किया गया था।
वहीं शो के बाद सना के कथित बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने मीडिया के सामने जल्द ही उनसे शादी की बात कही थी। हालांकि बाद में सना ने उन्हें मात्र अपना करीबी दोस्त बताते हुए पल्ला झाड़ लिया था।
बता दें सना मकबूल कई फिल्मों के अलावा टीवी शो पर भी नजर आ चुकी हैं। वो रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी पर भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई हैं। हालांकि खिताब जीतने में नाकामयाब साबित हुई थीं।