GALLERY

Rishabh Pant ने फोटोज शेयर कर फैन्स से किया सवाल, ‘क्या पेड़ के नीचे कटवाएं हैं बाल’

Rishabh Pant Stumps Fans With Outdoor Salon Session

Rishabh Pant ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने फोटोज शेयर कर अपने फैन्स से एक सवाल किया है। उन्होंने पूछा, ‘क्या आपने भी पेड़ के नीचे कटवाएं हैं बाल’।

भारतीय क्रिकेटर्स अपने खेल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। एक ओर स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने न्यू हेयर लुक को लेकर चर्चा में हैं। वहीं दूसरी ओर क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी अपने नए अंदाज को लेकर खबरों में आ गए हैं। हालांकि ऋषभ, हार्दिक की तरह अपने हेयर लुक की वजह से नहीं बल्कि जहां उन्होंने बाल कटवाए हैं उस खास जगह की वजह से हैडलाइन्स का हिस्सा बन गए हैं।

ऋषभ पंत पैर में इंजरी की वजह से रेस्ट मोड में हैं। वो इन दिनों रिकवर कर रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं। वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर करते दिखते हैं। इस बीच उन्होंने अपने हेयर कटिंग के दौरान की कुछ फोटोज को अपने इंस्टा अकाउंट पर साझा किया है।

ऋषभ द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। तस्वीरों में ऋषभ किसी महंगे हेयर सलून में नहीं बल्कि एक पेड़ के नीचे बाल कटवाते दिखाई दे रहे हैं। उनका ये अंदाज फैन्स को खासा पसंद आ रहा है। ऋषभ तस्वीरों में एक बड़े से गार्डन के बीच बैठे हैं। वो काफी रिलैक्स दिख रहे हैं। उनके पैर में अभी भी बैंडेज देखी जा सकती है। ऋषभ हेयर कटिंग सेशन के दौरान कोल्ड ड्रिंक्स ब्रेक भी लेते दिखे।

ऋषभ पंत ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, बचपन की याद आ गई जब पेड़ के नीचे मैं बाल कटवाया करता था। सोचा दोबारा ट्राय करूं। और कितने लोगों ने लाइफ में किसी समय पर पेड़ के नीचे हेयरकट लिया है, तो बताना जरूर, बचपन की यादें रहती हैं।

ऋषभ ने अपनी इस पोस्ट के जरिए अपने फैन्स और चाहने वालों से सवाल किया है। फैन्स उनके सवालों के जवाब उनकी पोस्ट पर लगातार देते दिख रहे हैं। बता दें ऋषभ पंत इंग्लैंड के साथ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान घायल हुए थे। उसके बाद से वो टीम से बाहर और जल्द से जल्द रिकवर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button