KKR ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं इस जीत के साथ ही कोलकाता के खिलाड़ी Rinku Singh अब Vloger बन गए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। करीब ढाई महीने चले इस एंटरटेनिंग टूर्नामेंट के खत्म होते ही कोलकाता की टीम के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने मैच छोड़ अब Vlogging शुरू कर दी है।
रिंकू सिंह कोलकाता की टीम के साथ पिछले 7 साल से जुड़े हुए हैं। वो मैदान पर बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ लोगों का जमकर एंटरटेनमेंट भी करते हैं। रिंकू सिंह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। रिंकू सिंह ने अपनी चुटीली बातों से टीम के मालिक एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भी अपना दीवाना बना रखा है। वहीं मैच खत्म होते ही रिंकू सिंह ने व्लॉगिंग शुरू कर दी।
KKR की जीत के बाद रिंकू सिंह बेहद खुश नजर आए। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दर्शकों का स्वागत अपने व्लॉग में करते दिखे हैं। इस वीडियो में रिंकू कहते हैं कि हमने ट्रॉफी जीत ली है। सपना पूरा हो गया है। हमे सब्सक्राइब कर दो। मिलते हैं अगले व्लॉग में। बता दें रिंकू सिंह आईपीएल की ट्रॉफी के साथ जमकर फोटोशूट करवाते दिखे हैं। उनका कहना है कि ये उनका पिछले सात साल का सपना था जो अब जाकर पूरा हुआ है। बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने IPL की ट्रॉफी तीन बार हासिल की है। उन्होंने साल 2012, 2014 और 2024 में कप पर कब्जा किया।