Ranbir Kapoor की खून से लथ-पथ तस्वीरें Viral
Ranbir Kapoor Blood Soaked Pictures Goes Viral On Internet
Ranbir Kapoor की खून से लथ-पथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से Viral हो रही हैं। इन तस्वीरों को Aalim Hakim ने शेयर किया है।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अब अपनी कुछ फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा लूट रहे हैं। इन फोटोज में वो खून में लथ-पथ नजर आ रहे हैं। रणबीर की इन तस्वीरों को सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम (Aalim Hakim) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
आलिम द्वारा शेयर की गई ये फोटोज रणबीर की हिट फिल्म एनिमल (Animal) की हैं। उन्होंने Animal की Unseen फोटोज को शेयर कर इंटरनेट पर आग लगा दी है। आलिम ने फोटोज साझा कर अपनी कुछ यादों को ताजा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के किरदार अजीज के लिए उन्होंने काफी तैयारी की। उन्होंने बताया कि रणबीर का ये लुक उनके लिए एक इमोशन है।
आलिम द्वारा शेयर की गई फोटोज में रणबीर पूरी तरह से खून में सने हुए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे से लेकर कपड़ों पर खून के छींटे ही छींटे हैं। एक फोटो में वो मुंह में बीड़ी लिए दिखे हैं। रणबीर इन तस्वीरों में फ्रंट और साइड लुक देते हुए नजर आए हैं। आलिम ने फोटो शेयर कर फिल्म में उनके किरदार के इंट्रो के दौरान को याद करते दिखे।
उन्होंने लिखा, ये फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। जब रणबीर शूटिंग पूरी कर के मेरी बगल में बैठे तो मैंने उनसे फोटो लेने की अनुमति मांगी। क्योंकि फोटोग्राफर किसी एमरजेंसी की वजह से जल्दी चला गया था। उन्होंने आगे लिखा फिल्म में अजीज के लुक को लोगों ने बेहद पसंद किया। उन्हें काफी प्यार मिला। बता दें रणबीर कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी। फिल्म के गाने से लेकर उनके डायलॉग सुपर हिट थे। रणबीर की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी।