CRIME

Rajkot Fire: Game Zone में लगी आग, 11 बच्चों की मौत

Rajkot Game Zone Fire Kills 11 Children

Rajkot Fire: राजकोट के Game Zone में आग लगने से 11 बच्चों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

Rajkot: गुजरात के राजकोट (Rajkot) में हुए एक दर्दनाक हादसे में 11 बच्चों की जान चली गई। ये हादसा एक गेम जोन में आग लगने की वजह से हुआ। आग लगने के तुरंत बाद यहां दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश करती दिखीं। वहीं घटना के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। घटना में बच्चों समेत कई लोग फंसे हुए हैं।

हादसा राजकोट के टीआरपी (TRP Game Zone) गेम जोन का है। यहां अचानक भीषण आग लगने से 11 बच्चों की मौत हो गई। वहीं घटनास्थल पर बच्चों समते कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद यहां अफरातफरी का माहौल देखने को मिला है। वहीं इस घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में परिजन बेहद घबराए हुए नजर आ रहे हैं।

इस गेमिंग जोन में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही लगातार आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन आग इतनी तेज है कि इस पर काबू पाने में कड़ी मशक्त करनी पड़ रही है। ये गेम जोन प्लास्टिक और टायर्स से बना हुआ था इस वजह से आग फैलने में जरा भी देरी नहीं हुई। वहीं भीषण आग की वजह से पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया है। बता दें आग लगने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button