PM Modi Russia Visit: रूस पहुंचे PM मोदी, व्लादिमीर पुतिन ने कहा ‘परम मित्र’
PM Modi Russia Visit: PM Modi reached Russia, Vladimir Putin called him 'Best Friend'
PM Modi Russia Visit: PM मोदी दो दिवसीय रूस दौरे पर हैं। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी को अपना ‘परम मित्र’ बताया है।
PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रूस के दो दिवसीय दोरे पर हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladmir Putin) ने मॉस्को में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया है। वो बाहें फैलाए पीएम मोदी को गले लगाते दिखे। दोनों नेताओं ने मीडिया को साथ में तस्वीरें दीं। व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को अपना ‘परम मित्र’ तक कहा है।
रूस दौरे के दौरान पीएम मोदी रूस के साथ भारत के रिश्ते और भी मजबूत करते दिखेंगे। इस दौरे पर दोनों नेताओं ने खुले दिल से एक-दूसरे से बातचीत की। पीएम मोदी को देख व्लादिमीर पुतिन बेहद खुश दिखे। उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी और मेरे परम मित्र, आपका हार्दिक स्वागत है और आपको देखने से मुझे बहुत खुशी हुई।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी का मॉस्को में स्वागत करने के बाद अपने घर पर अनौपचारिक मुलाकात की। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत करते दिखे। इस अनौपचारिक मुलाकात के दौरान व्लादिमीर पुतिन पीएम मोदी के साथ इलेक्ट्रिक रिक्शे पर बैठे नजर आए। यहां तक की इस गाड़ी को पुतिन खुद ड्राइव करते देखे गए। उन्होंने पीएम मोदी को गोल्फ कोर्ट घुमाया और अपना अस्तबल भी दिखाया। इसके साथ ही पुतिन के आवास पर पीएम मोदी ने चाय के साथ-साथ डिनर किया।
बता दें पीएम मोदी इस दौरे के दौरान रूसी राष्ट्रपति के साथ कुछ गंभीर मुद्दों पर बातचीत करते दिखे हैं। पीएम मोदी ने इस दौरे पर यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा की। उन्होंने इस युद्ध का हर बातचीत से निकाले जाने की सलाह भी दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने रूस की सेना में सेवा के लिए गए भारतीय सैनिकों की वापसी की बात भी कही। बता दें रूस दौरे के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया भी जाएंगे।