GALLERY

बेटों संग सनडे इंज्वॉय करते दिखे पापा सैफ, Jeh की क्यूटनेस वायरल

Saif Ali Khan Enjoys Sunday With Son Taimur and Jeh

एक्टर सैफ अली खान अपने दोनों बेटों Taimur और Jeh के साथ सनडे इंज्वॉय करते नजर आए। इस बीच Jeh की क्यूटनेस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने बेटों के साथ टाइम स्पेंड करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। उन्हें रविवार को बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ घूमते हुए स्पॉट किया गया। तैमूर और उनके बेटों की सनडे फनडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जहां तस्वीरों में तैमूर बेहद शांत और सीधे नजर आ रहे हैं, वहीं जेह बेहद चंचल दिख रहे हैं। जेह की क्यूटनेस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button