Lok Sabha Speaker Election: ध्वनि मत से Om Birla बने लोकसभा के स्पीकर
OM Birla Elected Lok Sabha New Speaker
Lok Sabha Speaker Election: ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। उनका चुनाव ध्वनि मत से हुआ। बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं।
Lok Sabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा (Loksabha) के नए स्पीकर (Lok Sabha Speaker Election) का चुनाव हो गया है। ओम बिरला (Om Birla) को लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। उनका चुनाव ध्वनि मत से हुआ। बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं। उन्होंने स्पीकर के पद पर चुने जाने के बाद अपना पद संभाल लिया है।
OM Birla को सदन में ध्वनिमत से चुने जाने के दौरान थोड़ा हंगामा तो हुआ लेकिन आखिरकार सबको ये फैसला स्वीकार करना पड़ा। NDA के उम्मीदवार ओम बिरला ने कांग्रेस और INDIA के उम्मीदवार कोडिकुन्नील सुरेश को हराकर लोकसभा के अध्यक्ष का पद हासिल किया है। उनके अध्यक्ष बनने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी और राहुल गांधी साथ में ओम बिरला को उनकी कुर्सी तक छोड़ने पहुंचे।
ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। बता दें भाजपा सांसद ओम बिरला बुधवार को अध्यक्ष पद पर चुने जाने से पहले घर पर पूजा-पाठ करते नजर आए थे। घर से निकलने से पहले ओम बिरला का तिलक किया गया था। पूरा परिवार साथ में पूजा अर्चना करता नजर आया था।