Delhi School Bomb Threat: अब तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला है: Atishi
Nothing suspicious found so far says AAP leader Atishi
Delhi School Bomb Threat: Atishi Marlena ने दिल्ली स्कूलों में बम की धमकी पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा ‘अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला है’।
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली सरकार की नेता आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाए जाने की धमकी के बाद अभिभावकों और नागरिकों से अपील की है। उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं, किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला है।
बुधवार दिल्ली और एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया था। वहीं इस पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, अब तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला है। हमारी विद्यार्थियों के अभिभावकों और नागरिकों से अपील है कि वे घबराएं नहीं। सभी स्कूलों की जांच की गई है। इस मामले में डीसीपी सेंट्रल देवेश कुमार महला का कहना है कि, हमने सभी स्कूलों की तलाशी ली है और कहीं भी कुछ नहीं मिला है।
बता दें ई-मेल भेजकर डीपीएस द्वारका (दिल्ली), संस्कृति स्कूल, डीपीएस नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस खबर के मिलने के बाद स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई थी। अभिभावक अपने-अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे थे। वहीं स्कूल मैनेजमेंट भी स्कूल खाली करवाता दिखा था।