Nitish Kumar दिल्ली पहुंच चुके हैं और उन्होंने सरकार बनाने की बात कही है। उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा, ‘सरकार तो अब बनेगी ही’।
बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। वो एक ऐसे नेता है जो किसी भी पार्टी की सरकार को बनाने में अहम भूमिका अदा करने वाले हैं। वहीं नीतीश कुमार अब से कुछ देर पहले दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही सरकार बनाने की बात कही है।
लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) के नतीजे आने के बाद से नीतीश को गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है। बिहार में मिली जीत के बाद से नीतीश कुमार लाइमलाइट में बने हुए हैं। NDA और INDIA उन्हें अपनी ओर मिलाने की भरपूर कोशिश करते दिखेंगे। वहीं नीतीश ने दिल्ली पहुंचते ही सरकार बनाने की बात कही है। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट से निकलने के दौरान मीडिया के सवालों पर ये प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘सरकार तो अब बनेगी ही’।
नीतीश कुमार दिल्ली में NDA की मीटिंग को अटेंड करने पहुंचे हैं। ये मीटिंग शाम को होनी है। इस मीटिंग में वो अपनी शर्तें BJP के सामने रखते नजर आएंगे। वहीं मीटिंग में टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी शामिल होंगे। इस मीटिंग पर राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ जनता की निगाहें भी टिकी हुई हैं। बता दें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट में दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। इस यात्रा के दौरान दोनों ने साथ में जमकर बातचीत की।