VIRAL

Milk Price Hike: अमूल के बाद अब Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम

Mother Dairy follows Amul announces Rs 2 price hike on milk across India

Milk Price Hike: अमूल दूध के बाद अब Mother Dairy ने भी दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। दोनों ही दूध कंपनियों ने प्रति लीटर दूध पर 2 रूपये का इजाफा किया है।

Milk Price Hike: आम जनता पर महंगाई की मार एक बार फिर पड़ती नजर आ रही हैं। देश की दो बड़ी दूध कंपनियों ने दूध के भाव में इजाफा कर सबको हैरान कर दिया है। पहले अमूल (Amul) कंपनी ने दूध के दाम में दो रुपये को बढ़ाने का ऐलान किया था। वहीं कुछ देर बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी मिल्क प्रोडक्ट कंपनी मदर डेरी (Mother Dairy) ने भी दूध के भाव में इजाफे का ऐलान कर दिया है।

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) 2024 के नतीजे कल यानी मंगलवार को आने वाले हैं। वहीं इ नतीजों के आने से ठीक पहले आम जनता पर महंगाई का वार किया गया है। दूध कंपनी अमूल और मदर डेरी ने दूध के भाव को एक बार फिर बढ़ाने का फैसला लिया है। दोनों ही कंपनी ने प्रति लीटर दूर के रेट में दो रुपये का इजाफा किया है। इस तरह अब दूध का रेट 62 रुपये से 64 रूपये हो गया है।

बात अमूल (Amul Milk) की करें तो कंपनी ने रविवार को दाम बढ़ाने की घोषणा की थी। सोमवार 2 जून यानी आज से अमूल दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। अब अमूल गोल्ड के दाम 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो गया है। वहीं अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इसी को देखते हुए मदर डेरी ने भी दूध के भाव को बढ़ा दिया है। इस तरह महंगाई चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर शुरू हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button