POLITICS

Loksabha Election 2024 Phase 7: पश्चिम बंगाल में पानी में फेंकी गई EVM

Mob Throws EVM and VVPAT Machine in Water at Polling Booth in West Bengal

Loksabha Election 2024 Phase 7: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान हुए। वहीं पश्चिम बंगाल में नाराज मतदाताओं ने EVM पानी में फेंक दी।

Loksabha Election 2024 Phase 7: देशभर में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024 Phase 7) 2024 के सातवें और अंतिम चरण में मतदान किया गया। आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज वोट डाला गया। वहीं पश्चिम बंगाल (West Bangal) में वोटिंग के दौरान कई जगहों पर हंगामा देखने को मिला। यहां गुस्साई भीड़ ने EVM और VVPT को तालाब में फेंक दिया।

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में लोगों ने EVM और VVPT को पानी में फेंक दिया। यहां बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ ने कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मतदाताओं को कथित तौर पर टीएमसी समर्थकों ने धमकाया जिससे भीड़ उत्तेजित हो गई और ईवीएम को तालाब में फेंक दिया।

पश्चिम बंगाल की कई लोकेशन पर लोग गुस्साए नजर आए। वहीं पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए कुछ जगहों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत के बीच आपस में दो गुट भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।

बता दें चार जून को मतदान के नतीजे आने हैं। वहीं आज सातवें चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग हुई। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button