Milk Price Hike: अमूल-मदर डेयरी के बाद Parag ने बढ़ाए दूध के दाम
Parag Milk increased prices After Amul and Mother Dairy
Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब Parag कंपनी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। इस दूध कंपनी ने भी दो रुपये प्रति लीटर दूध के रेट में बढ़ोतरी की है।
Milk Price Hike: आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) के बाद अब पराग (Parag Milk) ने भी दूध कीमतों में इजाफा करने का फैसला कर लिया है। इस दूध कंपनी ने भी दो रुपये प्रति लीटर दूध के रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। दूध की नई कीमतें 14 जून 2024 यानी शुक्रवार शाम से लागू हो जाएगी।
पराग देश की जानी-मानी दूध कंपनियों में से एक है। इस कंपनी ने भी अमूल और मदर डेयरी की देखा-देखी अपने प्रोडक्ट के रेट को बढ़ाने का मन बना लिया है। कंपनी ने दूध पर 2 रूपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस कंपनी ने पराग गोल्ड और पराग टोंड की कीमतें बढ़ाई हैं।
पराग कंपनी द्वारा रेट बढ़ाए जाने के बाद पराग गोल्ड का एक लीटर दूध अब 66 रुपये के बजाय 68 रुपये और पराग टोंड अब 54 रुपये के बजाय 56 रुपये प्रति लीटर से मिलेगा। बता दें दूध के रेट में सबसे पहले इजाफा अमूल दूध ने किया था। इसके बाद मदर डेयरी ने भी कीमतें बढ़ा दी थीं। वहीं अब पराग ने भी दोनों कंपनियों की तरह ही दूध के भाव बढ़ा दिए हैं।