Lok Sabha Election 2024 Phase 4: चौथे चरण में 96 सीटों पर हो रहा मतदान
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting
Lok Sabha Election 2024 Phase 4: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज देशभर की कुल 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। लोग बढ़-चढ़कर वोट डालने पहुंच रहे हैं।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4: देश के अगले प्रधानमंत्री की खोज में देशभर में आज मतदान हो रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024 Phase 4) का आज चौथा चरण है। इसमें देशभर की कुल 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। लोग अपने-अपने मुद्दों और अपने चहेते प्रत्याशी को वोट डालकर विजयी बनाना चाहते हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में सोमवार को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों मतदान चल रहा है। चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंच कर अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। आम जनता के साथ-साथ सेलिब्रिटी और नेता भी अपने वोट का इस्तेमाल करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं। इस चरण में मतदाता कुल 1,717 उम्मीदवारों की किस्मत पर बटन दबा रहे हैं। बता दें 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का फैसला आएगा।