GALLERY

Kriti Sanon पहुंचीं F1 British Grand Prix 2024, डेनिम लुक में बिखेरा जलवा

Kriti Sanon reached F1 British Grand Prix 2024

Kriti Sanon अब F1 British Grand Prix 2024 में नजर आई हैं। वो इस बड़े इवेंट में डेनिम लुक में जलवा बिखेरती दिखीं हैं।

बॉलीवुड की खूबसूरत बाला एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) आए दिन कुछ नया करती नजर आती हैं। कृति अब F1 British Grand Prix 2024 में नजर आई हैं। वो इस मेगा इवेंट में क्लोदिंग ब्रांड पेपे जीन्स की तरफ से शिरकत करने पहुंचीं। इस मेगा इवेंट को लेकर कृति खासा एक्साइटेड थीं। उन्होंने इस इवेंट के लिए डेनिम लुक को चुना। वो पेपे जीन्स की पैंट और जैकेट के साथ व्हाइट टी-शर्ट पहने नजर आईं। Silverstone में आयोजित हुए इस इवेंट से कृति सेनन की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। वो इस रेस के दौरान सर्किट एरिया में भी पोज देती दिखीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button