News

Krishna Shroff को मिला पापा Jackie का मैसेज, हुईं इमोशनल

Krishna Shroff got a message from Papa Jackie Shroff became emotional on reality show Chhoriyan Chali Gaon

Krishna Shroff इन दिनों Chhoriyan Chali Gaon में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दे रही हैं। शो पर पापा Jackie Shroff का मैसेज मिलने के बाद कृष्णा बेहद इमोशनल नजर आईं।

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की बेटी और एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Jackie Shroff) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने के बाद अब वो एक नए रिएलिटी शो छोरियां चलीं गांव (Chhoriyan Chali Gaon) में नजर आ रही हैं। इस शो में उनके साथ कई और सेलिब्रिटीज भी हैं। वहीं इस शो की जर्नी के दौरान अब उनका हौसला बढ़ाने के लिए पापा जैकी ने एक ऑडियो मैसेज दिया है। इस मैसेज को सुनने के बाद कृष्णा बेहद इमोशनल नजर आईं।

कृष्णा श्रॉफ ग्लैमर इंडस्ट्री से हमेशा दूरी बनाती रही हैं, हालांकि पिछले साल उन्होंने स्टंटबेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) सीजन 14 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था और उन्होंने इस शो पर अपनी धाक भी जमाई थी। शो के जरिए लोगों को उनकी फिटनेस और पर्सनेलिटी को जानने का मौका मिला था। वहीं अब कृष्णा एक नए रिएलिटी शो पर नजर आ रही हैं। इस शो का नाम छोरियां चलीं गांव (Chhoriyan Chali Gaon) है।

इस शो में जग्गू दादा की बेटी कृष्णा एक कंटेस्टेंट हैं और शो के दौरान उन्हें हाल ही में एक सरप्राइज दिया गया, जिसमें उन्हें अपने पापा का एक मैसेज दिया गया। इस ऑडियो मैसेज को सुनने के बाद कृष्णा बेहद इमोशनल नजर आईं। इस ऑडियो मैसेज में जैकी श्रॉफ इस बात को लेकर खुश दिखे की उनकी बेटी गांव में है और वहां की लाइफ को देख और समझ रही है। वहीं इस मैसेज को सुनने के बाद कृष्णा ने बताया कि वो शो पर सिर्फ अपने पापा को प्राउड फील कराने आई है। इस बात को बोलते हुए वो बेहद भावुक हो गई और रोने लगीं।

बता दें जीटीवी के इस शो का कॉन्सेप्ट विलेज लाइफ को समझना है। इस शो के दौरान सभी कंटेस्टेंट को गांव में ही रहना है और वहां के लोगों और संस्कृति के साथ ताल-मेल बैढ़ाने की कोशिश भी करनी है। शो में कृष्णा पहले दिन से काफी बेहतर करती नजर आई हैं। हालांकि कुछ-कुछ मौकों पर उनका डर भी देखने को मिला। इस शो को रणविजय सिंह होस्ट कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button