Kanhaiya Kumar ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरने से पहले रोड शो किया। वो उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे और Manoj Tiwari को टक्कर देंगे।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को देखते हुए सभी पॉलटिकल पार्टियां अपनी-अपनी जीत को सुनिश्चित करना चाहती हैं। कुछ इसी सोच के साथ कांग्रेस (Congress) पार्टी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को उतारा है। उन्होंने सोमवार को इस सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस पर कन्हैया कुमार को बीजेपी (BJP) कैंडिडेट मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) टक्कर देंगे।
कन्हैया कुमार ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले पूजा और यज्ञ किया। इसके बाद वो सभी धर्म के गुरुओं से मुलाकात करते नजर आए। कन्हैया ने डीएम ऑफिस पहुंचने से पहले रोड शो किया। इस रोड शो में उनके लिए जनता का प्यार देखने को मिला। युवा बढ़ चढ़कर कन्हैया को देखने पहुंचे थे। हर कोई उन्हें अपना समर्थन देता नजर आया।
कन्हैया कुमार कांग्रेस के स्टार प्रचारक साबित हो रहे हैं। उनकी भाषण सुनने के लिए लोग का सैलाब देखने को मिल रहा है। वहीं उन्हे टक्कर देने की तैयारी कर चुके मनोज तिवारी भी कुछ कम नहीं हैं। वो भी भोजपुरिया अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद की जा सकती है। बता दें दिल्ली में सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होने हैं।