वोटरों का ID कार्ड देखना मेरा अधिकार: Madhavi Latha
It is my legal right to see voter ID card: Madhavi Latha
बीजेपी उम्मीदवार Madhavi Latha ने खुद पर केस दर्ज होने के बाद बयान दिया है। उनका कहना है कि वोटरों का ID कार्ड देखना मेरा अधिकार है।
हैदराबाद (Hyderabad) से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता (Madhavi Latha) अब एक नए विवाद में घिरती दिख रही हैं। उन्होंने वोटरों के चेहरे से बुर्का हाटकर ID जांच करने के मामले में खुद को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि वोटरों की ID कार्ड की जांच करने का मुझे अधिकार है।
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024 Phase 4) के चौथे चरण के मतदान आज देशभर की कुल 96 सीटों पर हो रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की तेज तर्रार नेता माधवी लता चर्चा में हैं। उनपर मुस्लिम महिला मतदाताओं के चेहरे से बुर्का हटवाकर उनकी ID कार्ड की जांच करने के बाद केस दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में माधवी लता ने अपना बयान दिया है।
माधवी लता ने कहा, मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं एक पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ, मैंने उनसे केवल अनुरोध किया है कि क्या मैं आपका चेहरा देख सकती हूं। अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है, तो इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं।
माधवी लता ने इसके साथ ही वोटिंग में गड़बड़ी की गंभीर बात भी कही। उनका कहना है कि महिला पुलिसकर्मी को लोगों के चेहरे और ID को मिलाने के आदेश नहीं दिए गए हैं। 90 प्रतिशत पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी हो रही है। बता दें माधवी लता के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। वो पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों को निर्देश देते और उनसे बहस करती नजर आई हैं। माधवी लता हैदराबाद से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं हैं।