INDvsPAK WCL 2024: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, लीजेंड्स लीग फाइनल में दी मात
INDvsPAK WCL 2024: India Champions beat Pakistan Champion By 5 Wickets
INDvsPAK WCL 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के ग्रैंड फिनाले में भारत ने पाकिस्तान को मात दे दी। बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।
भारत (India) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship Of Legends) के फिनाले में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) को मात दे दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। युवराज सिंह (Yuvraj Saingh) की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।
ये मुकाबला 13 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों में गजब का जोश देखा गया। हर कोई खिताब अपने नाम करने के लिए पूरी तैयारी से मैदान में उतरा लेकिन जीत भारत की हुई। युवराज सिंह के नेतृत्व में इंडियन चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को मात दी।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान (Yunis Khan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी टीम 20 ओवरों में कुल 6 विकेट खोकर 156 रन बना सकी। वहीं बाद में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 157 रन का लक्ष्य पूरा किया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस फाइनल मुकाबले में अंबाती रायुडू ने सिर्फ 30 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की इस जीत में उनकी पारी की अहम भूमिका रही।