ईरान और इजरायल की यात्रा ना करें: भारत सरकार
Govt asks Indians not to travel to Iran and Israel
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की स्थिती को देखते हुए भारत सरकार ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने नागरिकों से ईरान और इजरायल की यात्रा ना करने की सलाह दी है।
ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के बीच युद्ध की स्थिती लगातार बनी हुई है। वहीं अब भारत सरकार ने युद्ध की आशंका को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी कर दी है। शुक्रवार शाम जारी की गई एडवाइजरी में ईरान और इजरायल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है।
मंत्रालय ने कहा भारतीय नागरिक अगली सूचना तक ईरान और इजरायल की यात्रा नहीं करें। वहीं इन देशों में रह रहे भारतीय नागरिकों से भारतीय दूतावास से संपर्क कर पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है। बता दें इजरायल ने 1 अप्रैल को सीरिया स्थित ईरान के दूतावास पर हमला किया था। वहीं अगले 48 घंटों में ईरान इसी हमले के जवाब में इजरायल पर हमला कर सकता है।