IND vs ENG T20 World Cup: फाइनल में पहुंचा भारत, इंग्लैंड को 68 रनों से दी मात
IND vs ENG T20 World Cup: India defeated England by 68 runs in semifinals
IND vs ENG T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से मात दे दी और फाइनल में एंट्री ले ली।
IND vs ENG T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने अपने नाम किया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 68 रनों से मात देते हुए फाइनल मुकाबले में एंट्री हासिल कर ली है।
27 जून को गुयाना (वेस्टइंडीज) के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया ये मैच कई बार बारिश की वजह से रोकना पड़ा। इसके बावजूद पूरा मुकाबला खेला जा सका। इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग चुनी। वहीं भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है कुछ विकेट जल्दी ही गिर गए। इसके बावजूद भारतीय टीम ने 20 ओवर में 171 रन बनाए।
वहीं बाद में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिनरों के आगे टिक नहीं सकी। इंग्लैंड के खिलाड़ी एक-एक कर ढेर होते गए। उनकी टीम महज 103 रन ही बना पाई। मैच जीतने के बाद भारतीय टीम में गजब का जोश देखने को मिला। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बरबाडोस में होना है। ये मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा।