‘गधी पालन’ से गुजरात का एक किसान मालामाल हो गया है। वो गधी पालन से हर महीने करीब 2 से 3 लाख रुपये की कमाई कर रहा है।
गुजरात (Gujarat) का एक किसान गधी पालन (Donkey Farm) करने के बाद मालामाल हो गया है। किसान का नाम धीरेन सोलंकी (Dhiren Solanki) है। वो गुजरात के पाटन में रहते हैं। उन्होंने गधी फार्म के तौर पर एक नया बिजनेस (Business) आइडिया निकाला है। धीरेन के फार्म में कुल 42 गधी हैं, जिनका दूध बेकर वो प्रति माह करीब 2 से 3 लाख रुपये कमा रहे हैं।
धीरेन ने करीब 8 महीने पहले अपने गांव में गधी फार्म की स्थापना की थी। उन्होंने 20 गधी के साथ फार्म की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने 22 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया था। धीरेन को अब गधी का दूध (Donkey Milk) बेचकर हर महीने अच्छी इनकम मिल रही है। धीरेन के मुताबिक गधी का दूध काफी महंगा बिकता है। वो रोजाना 5 से 7 हजार के बीच कमाई कर लेते हैं।