CRIME

Rajkot Game Zone Fire: गेमिंग जोन का मालिक गिरफ्तार, लापरवाही से गई 32 लोगों की जान

Game zone owner among 3 arrested after fire kills 32 in Gujarat Rajkot

Rajkot Game Zone Fire: रोजकोट के गेमिंग जोन में लगी आग के मामले में मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हादसे में 32 लोगों की जलने से मौत हो गई है।

Rajkot Game Zone Fire: गुजरात के रोजकोट (Rajkot) में हुए बड़े हादसे में करीब 32 लोगों की जान चली गई है। यहां एक गेमिंग जोन में आग लगने के बाद मची तबाही में करीब 12 बच्चों समते 32 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्त में लिया है।

घटना राजकोट स्थित टीआरपी (TRP Gmaing Zone) गेमिंग जोन की है। यहां शनिवार को गेमिंग जोन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में बच्चों समेत 32 लोगों की जान चली गई। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्त में लिया है।

पुलिस के मुताबिक गेमिंग जोन के सह मालिक युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गेमिंग जोन के संचालक ने अग्निशमन विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं लिया था। उनकी लापरवाही के चलते ये बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद लोगों में रोष देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button