Chandni Chowk Fire: चांदनी चौक की 150 दुकानें खाक, दमकल की 40 गाड़ियों ने 20 घंटे में बुझाई आग
Massive Fire Breaks Out at Delhi Chandni Chowk Wholesale Market
Chandni Chowk Fire: चांदनी चौक के नई सड़क इलाके में आग लगने से करीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग को बुझाने में दमकल की 40 गाड़ियां करीब 20 घंटे तक जुटी रहीं।
Chandni Chowk Fire: गर्मी के बढ़ते कहर के बीच आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं दिल्ली (Delhi) के चांदनी चौक (Chandni Chowk) इलाके में अचानक आग लगने से करीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 40 गाड़ियां लगीं। वहीं ये आग करीब 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई जा सकी। इस अग्निकांड में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
घटना उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक के नई सड़क इलाके की है। यहां कटरा मारवाड़ी में गुरुवार शाम करीब 5 बजे अचानक आग लग गई। आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग दुकानों में फैलने लगी। वहीं आग को भड़कता देख आनन-फानन में इलाके को खाली करवाया गया। घटना की खबर मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। आग को बढ़ता देख बाद में और गाड़ियां पहुंची। करीब 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बता दें दिल्ली का ये इलाका शादी की शॉपिंग के लिए बेहद फेमस हैं। यहां दूर-दूर से लोग साड़ी और लहंगे लेने आते हैं। ये इलाका अमूमन लोगों से खचाखच भरा रहता है। इस भीषण अग्निकांड में करोड़ों रुपये का सामान और संपत्ति जलकर खाक हो गई। वहीं अधिकारियों की मानें तो अबतक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।