POLITICS

Lok Sabha Election 2024 Phase 4: BJP कैंडिडेट Maadhavi Latha ने मुस्लिम वोटर का बुर्का हटवाया

BJP Madhavi Latha Asks Muslim Women To Show Face For ID Check

Lok Sabha Election 2024 Phase 4: BJP कैंडिडेट Maadhavi Latha ने पोलिंग बूथ पुहंचकर महिलाओं के चेहरे से बुर्का हटवाकर उनका ID चेक किया।

Lok Sabha Election 2024 Phase 4: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज देशभर की कुल 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कैंडिडेट माधवी लता (Maadhavi Latha) चर्चा में आ गई हैं। वो हैदराबाद (Hyderabad) में एक पोलिंग बूध पर पहुंच मुस्लिम वोटर्स की ID चेक करती देखी गईं। उन्होंने ना सिर्फ वोटर्स की ID जांच की बल्कि उनके चेहरे से बुर्का भी हटवाया।

इस घटना से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वीडियोज में माधवी लता हैदराबाद के आजमपुरा में मतदान केंद्र संख्या 122 का दौरा करती दिखीं हैं। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचे वोटर्स के आईडी की जांच की। वो मुस्लिम महिलाओं से बातचीत करती और उनके ID देखती देखी गईं। इस दौरान उनके इर्द-गिर्द पोलिंग बूथ के कर्मचारी भी नजर आए।

वहीं एक वीडियो में माधवी लता पोलिंग पार्टी से झगड़ती भी नजर आईं। वो वोटिंग के दौरान मतदाताओं की जांच करने वाले कर्मचारियों को बार-बार निर्देश देती दिखाई दीं। बता दें माधवी लता अपने तीखे तेवरों को लेकर पहले से ही कई विवादों में घिरी हुई हैं। वो हैदराबाद से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं हैं। वहीं अब ये वीडियोज उन्हें एक नए विवाद में लाते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button