ENTERTAINMENT

Bigg Boss OTT 3 Winner: Sana Makbul ने जीता खिताब

Bigg Boss OTT 3 Winner: Sana Makbul Takes Home Trophy Beats Naezy

Bigg Boss OTT 3 Winner: रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब Sana Makbul ने अपने नाम कर लिया। उन्होंने नेजी को मात देते हुए ट्रॉफी हासिल की।

Bigg Boss OTT 3 Winner: ओटीटी रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT 3) सीजन 3 को उसका विजेता सना मकबूल (Sana Makbul) के रूप में मिल गया है। सना ने नेजी (Naezy) को कड़ी टक्कर देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उन्हें शो की खूबसूरत ट्रॉफी के साथ विनिंग अमाउंट के तौर पर 25 लाख रुपए भी दिए गए।

इस शो ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। वहीं सना मकबूल शो की शुरुआत से ही काफी चर्चा में रहीं। उन्हें जमकर टार्गेट भी किया गया लेकिन वो कभी भी हौसला नहीं हारीं। शो के होस्ट अनिल कपूर (Anil Kapoor) सना को हर वीकेंड के वार पर खरी खोटी सुनाते नजर आए। इसके बावजूद सना अकेले खड़ी रहीं।

वहीं बात शो के ग्रांड फिनाले की करें तो फिनाले के कुछ ही घंटे में टॉप 5 में से कृतिका मलिक (Kritika malik), साई केतन राव (Sai Ketan Rao) और रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गए। इसके बाद फाइनल के लिए नेजी और सना के बीच में टक्कर देखने को मिली। ज्यादा वोट मिलने के बाद सना मकबूल इस शो की विनर रहीं। शो का विजेता बनने के बाद सना ने स्टेज पर साथ खड़े नेजी को अपनी ट्रॉफी देते हुए उन्हें भी विजेता बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button