VIRAL

Bigg Boss OTT 3: Vishal Pandey पर भड़के Armaan Malik, जड़ा तमाचा

Bigg Boss OTT 3: Armaan Malik gets angry at Vishal Pandey, slaps him

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में Vishal Pandey पर भड़के Armaan Malik ने उन्हें जोरदार तमाचा जड़ दिया है। जोकि बिग बॉस हाउस के रूल के खिलाफ है।

Vishal Pandey
Vishal Pandey

Bigg Boss OTT 3: कॉन्ट्रोवर्सियल रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) इन दिनों ट्रेंड कर रहा है। इस शो पर लड़ाई झगड़े देखने को मिलते रहे हैं लेकिन अब शो में हिंसा भी देखने को मिल रही है। शो में अरमान मलिक (Armaan Malik) हिंसक होते नजर आए हैं। वो को-कंटेस्टेंट विशाल पांडे (Vishal Pandey) को जोरदार तमाचा मारते दिखे।

शो में विशाल ने अपने दोस्त लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) से बातचीत के दौरान अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका मलिक (Kritika Malik) को पसंद करने की बात कही थी। इस बात का खुलासा अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) ने वीकेंड के वार के दौरान शो पर एंट्री लेते हुए किया। पायल शो से बाहर हो चुकी हैं और यहां कृतिका के सपोर्ट के लिए विशाल पर उंगली उठाती दिखीं थीं।

पायल द्वारा खुलासा किए जाने के बाद विशाल सबसे सामने माफी मांगते दिखे। हालांकि उन्होंने कहा कि मैंने ये बात कई बार लोगों के सामने कही है और मैं ये नॉर्मल तरीके से कह रहा हूं। वो मुझे अच्छी लगती हैं। हालांकि विशाल की बात से कोई भी राजी नहीं हुआ।

वहीं शो में अरमान काफी नाराज दिखे। वो अपनी कृतिका को बोलते नजर आए कि तुम्हें इसके पास अब जाने की जरूरत नहीं है। वहीं इस बात पर बहस करने के दौरान अरमान इतना भड़क गए कि उन्होंने विशाल को जोरदार तमाचा रसीद कर दिया। अरमान कि इस हरकत के बाद घर के अन्य सदस्य दोनों के बीच में आए। विशाल अरमान द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर बेहद नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि हिंसा बिग बॉस का नियमों के खिलाफ है। हालांकि बाद में बिग बॉस ने अरमान के पूरे वाक्ये को ध्यान में रखते हुए उसे पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया। जबकि अमूमन बिग बॉस में ऐसी हरकत पर कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया जाता रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button