News

Rise And Fall: Pawan Singh को सेलेब्स ने किया इग्नोर, भोजपुरी स्टार ने लगाई जोरदार क्लास

Rise And Fall: Pawan Singh got ignored by celebs, Bhojpuri star gets angry

Rise And Fall: भोजपुरी स्टार Pawan Singh को रिएलिटी शो के दौरान सेलेब्स द्वारा इग्नोर किया गया। इसके बाद पवन सिंह उनकी जोरदार क्लास लेते नजर आए।

Rise And Fall: रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 19) सीजन 19 लोगों के बीच अपनी जगह बना ही रहा था कि अब इसे टक्कर देने के लिए एक नया रिएलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise And Fall) आ गया है। शो को शुरू हुए अभी महज तीन दिन ही बीते हैं और शो में धमाके पर धमाके होते जा रहे हैं। पिछले एपिसोड में शो का हिस्सा बने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर हाउस यानी पवन सिंह (Pawan Singh) का रौद्र रूप देखने को मिला है। तीसरे एपिसोड में उन्हें साथी कंटेस्टेंट्स पर भड़कते हुए देखा गया।

पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा चेहरा हैं जो हमेशा ही खबरों में छाए रहते हैं। ऐसा ही कुछ इस शो के दौरान भी देखने को मिल रहा है। शो में वो बेधड़क अपनी राय देते दिखते हैं। उनका दबदबा उनकी हर बात में झलकता है। हाल ही पवन सिंह अपने साथी कंटेस्टेंट्स पर उन्हें इग्नोर किए जाने की वजह से खूब नाराज होते दिखे। उन्होंने सबको बताया कि उन्हें सीनियर और जूनियर का फर्क पता होना चाहिए।

पवन सिंह टास्क खत्म होते ही किकू शारदा, धनश्री वर्मा, अरबाज पटेल और नयनदीप के पास आए और उनसे कहते हैं कि आगे से जब भी हम टास्क में बैठने जाएं तो थोड़ा सा कुर्सी पर कौन कहां बैठेगा इसमें सीनियर्टी और जुनियर्टी देखना चाहिए। मैं साइड में था मुझे बहुत बेकार लग रहा था, मुझे लग रहा था कि मैं कब उठ के जाऊं, ठीक है जीरो हूं। इस शो में पवन सिंह अभी क्या वैल्यू है क्या महत्व है, मुझे बहुत खराब लगा। पवन सिंह की बातों से सभी राजी भी नजर आए। वहीं आगे पवन सिंह कहते हैं कि मैं इसके (नयनदीप) पास भी गया.. इसे बोलना चाहिए था कि भैया आप बैठ जाइए।

पवन सिंह अरबाज पटेल से कहते हैं कि खराब लगता है,ऑडियंस देखती है, भले ही इंसान चुप रहे, लेकिन हमारे चुप रहने का भी महत्व है। इसके बाद पवन सिंह एपिसोड में नयनदीप से बोलते दिखे कि 30 सेकेंड चुप रहकर भी पवन सिंह टीवी पर दिखेगा ना तो टीआरपी 30 सेकेंड का ही ज्यादा होगा ये मेरा घमंड नहीं कह रहा है। मैं उतना मेहनत किया हूं। मुझे ऑडियंस बहुत प्यार करता है।

बता दें MX Player के शो में पवन सिंह शुरुआत से ही गरदा उड़ाते दिखे हैं। वो बाकी सेलेब्स की तरह हमेशा बोलते नहीं हैं लेकिन जब बोलते हैं तो सबको उनकी सुननी ही पड़ती है। उम्मीद की जा रही है कि शो के आगामी दिनों में पवन सिंह और भी तीखे तेवर दिखाते नजर आने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button