POLITICS

Arvind Kejriwal पर युवक ने फेंका तरल पदार्थ, पुलिस ने दबोचा

पूर्व सीएम Arvind Kejriwal पर पदयात्रा के दौरान एक युवक ने हमला कर दिया। भारी सुरक्षा के बीच इस युवक ने केजरीवाल पर एक तरल पदार्थ फेंका।

दिल्ली (Delhi) के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हमले का शिकार हो गए। शनिवार शाम पदयात्रा के दौरान उनके ऊपर एक युवक ने हमला कर दिया। भारी भीड़ के बीच युवक सुरक्षा घेरे को तोड़ने में सफल रहा और अरविंद केजरीवाल के नजदीक पहुंचा। उसने अरविंद केजरीवाल पर एक तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की। उसकी इस हरकत को देखते ही सुरक्षा कर्मियों ने युवक को दबोच लिया और जमकर पिटाई की।

अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों चुनावी रैलियां करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में वो शनिवार शाम दिल्ली के ग्रेटर कैलाश एरिया में पदयात्रा करने पहुंचे। इस दौरान जनता की भारी भीड़ देखने को मिली। केजरीवाल सुरक्षा घेरे में देखे गए। वो इस पदयात्रा के दौरान जनता का धन्यवाद देते नजर आए। इसी बीच एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ उनके नजदीक जा पहुंचा और उनके ऊपर किसी तरल पदार्थ से अटैक करता दिखा।

भीड़ की आड़ में केजरीवाल तक पहुंच कर उनपर तरल पदार्थ फेंकने वाले युवक को पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। वहीं पीटे जाने के दौरान ये युवक नारेबाजी भी करता दिखा। बता दें अटैक में इस्तेमाल होने वाले तरल पदार्थ के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button