Ananya Panday ने फिर लिया BOLD अवतार, कट-आउट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर
Ananya Panday stuns in bold cut-out dress at Filmfare Glamour and Style Awards 2025
Ananya Panday एक बार फिर BOLD अवतार में दिखाई दी हैं। उन्होंने Filmfare Glamour & Style Awards 2025 इवेंट में कट-आउट ड्रेस पहनकर अपने परफेक्ट फिगर को जमकर फ्लॉन्ट किया है।

बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। अनन्या कभी अपने लुक्स को लेकर तो कभी अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर चर्चा लूटती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में आयोजित हुए फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स 2025 (Filmfare Glamour & Style Awards 2025) के इवेंट के दौरान देखने को मिला, जब अनन्या बेहद BOLD लुक में एंट्री लेती नजर आईं। उनका फैशनेबल अंदाज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अनन्या पाडें बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में शामिल हैं जिन्हें फैशन के मामले में युवा फॉलो करते हैं। वहीं अब अनन्या का नया अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। हर कोई उनके BOLD अवतार की तारीफ कर रहा है।

अनन्या ग्लैमर के मामले में हमेशा कुछ हटकर करती दिखीं हैं। वहीं बीती रात भी उनका एक अलग अवतार देखने को मिला। वो इस खास अवॉर्ड इवेंट में कट-आउट ड्रेस पहने नजर आईं। उन्होंने इस कटआउट ड्रेस में अपने परफेक्ट फिगर को जमकर फ्लॉन्ट किया है।

Ananya Panday ने इस पीच कलर की लॉन्ग ड्रेस को पहन एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। इस शिमरी ड्रेस में अपर एरिया में कट-आउट डिजाइन है और वही डिजाइन गाउन के साइड एरिया में भी है। जिससे अनन्या का ग्लैमरस फिगर नजर आ रहा है। उन्होंने इस गाउन के साथ बेस मेकअप और खुले बाल रखे हैं। अनन्या ने स्ट्रेपी गाउन के साथ एक चोकर स्टाइल नेक पीस पहना है।

Ananya Panday का ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा लूट रहा है। हर कोई उनके अंदाज की तारीफ कर रहा है। वहीं अनन्या ने अपने इस ग्लैमर लुक की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स के साथ साझा किया है। बता दें अनन्या बहुत जल्द अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में नजर आने वाली हैं। फिल्म में अनन्या और कार्तिक आर्यन की जोड़ी रोमांस करती दिखेंगी।