GALLERY

Ananya Panday Pearl Dress: अनन्या पांडे ने मोतियों की बनी ड्रेस में फ्लॉन्ट किया BOLD फिगर

Ananya Panday Pearl Dress

Ananya Panday Pearl Dress: ग्लैमर गर्ल अनन्या पांडे अब अपनी मोतियों की बनी ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने खूबसूरत ड्रेस में अपना BOLD फिगर जमकर फ्लॉन्ट किया है।

Ananya Panday Pearl Dress: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) आए दिन खबरों में छाई रहती हैं, इस बार वो अपने ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हाल ही में जीक्यू (GQ) के इवेंट में पहुंचीं। इस इवेंट में अनन्या ने अपने BOLD लुक को लेकर काफी चर्चा बटोरी।

अनन्या पांडे ने जीक्यू के इस इवेंट में पर्ल ड्रेस पहनी थी। इस Pearl Dress में वो बला सी खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने सफेद रंग की मोतियों से बनी इस मिनी ड्रेस में जमकर चर्चा लूटी। अनन्या ने अपने इस लुक की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुकीं Ananya Panday अब अपनी पर्ल ड्रेस की वजह से लोगों का दिल चुरा रही हैं। अनन्या ने इस पर्ल ड्रेस के साथ बोल्ड लुक लिया है। वो रेट्रो स्टाइल के हेयर लुक के साथ बेस मेकअप में दिखाई दीं।

उन्होंने इस ड्रेस को पहनकर अपने बोल्ड फिगर को जमकर फ्लॉन्ट किया। अनन्या ने सफेद मोतियों की बनी ड्रेस को डस्की लुक के साथ और भी खूबसूरत बना दिया है।

अनन्या के इस अंदाज को देख लोग उनके दिवाने होते नजर आ रहे हैं। हर कोई अनन्या के इस पर्ल ड्रेस वाले अवतार की तारीफ कर रहा है। सोशल मिडिया पर अनन्या अपने इस लुक को लेकर खासा चर्चा बटोर रही हैं।

जीक्यू इवेंट में अनन्या की ग्लैमरस एंट्री देखते बनी है। वहां मौजूद लोगों की नजरें अनन्या पर जा टिकीं। अनन्या ने इवेंट में पहुंचते ही जमकर फोटोशूट भी करवाया है। उनका फोटोशूट और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

अनन्या पांडे द्वारा जीक्यू इवेंट पर पहनी गई इस खूबसूरत मोतियों से बनी ड्रेस को फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। इस मिनी ड्रेस को बनाने में डिजाइनर ने अलग-अलग साइज और शेप के मोतियों का इस्तेमाल किया है। इस ड्रेस को पहन अनन्या काफी खुश नजर आईं।

बता दें अनन्या पांडे बहुत जल्द एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। इस रोमांटिक फिल्म में कार्तिक और अनन्या की सिजलिंग कैमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों में अभी से एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।

Photo Credit: Ananya Panday and Abu Jani Sandeep Khosla instagram.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button