पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद
Air Force Soldier Killed 5 Injured In Terror Attack in Poonch
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों द्वारा काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुंछ (Poonch) में वायुसेना (Indian Air Force) के काफिले पर आतंकी हमले (Terrorist Attack) ने सबको हैरान कर दिया है। इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हुआ है। वहीं कई जवान घायल हैं। हमला शनिवार को हुआ है और आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है। इस हमले में घायल हुए जवानों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षा टाइट कर दी गई है। सेना के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, शनिवार शाम आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन पर गोलीबारी कर दी।
हमले की जानकारी को इंडियन एयरफोर्स द्वारा X पर शेयर किया गया है। वहां बताया गया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले में 5 जवान गोली लगने से घायल हो गए, जिनमें से एक जवान की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने बताया कि हमले में घायल हुए जवानों को तत्काल निकटतम सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हमले के बाद सभी पॉलटिकल पार्टी हमले की कड़ी निंदा कर रही हैं।