Singapore के बाद अब Hongkong में MDH और Everest के मसाले बैन
After Singapore now Hong Kong bans Everest and MDH spices
Singapore के बाद अब Hongkong में भी MDH और Everest कंपनी के मसालों को बैन कर दिया गया है। इसकी वजह मसाले का मिश्रण है।
भारत के दो नामी मसाला ब्रांड एवरेस्ट (Everest) और एमडीएच (MDH) के कुछ प्रोडक्ट्स को हॉन्गकॉन्ग (Hongkong) ने देश में बैन कर दिया है। इसकी वजह मसाले की गुणवत्ता को बताया गया है। हॉन्गकॉन्ग से पहले सिंगापुर (Singapore) ने भी कुछ मसालों को बैन किया था।
ये दोनों ही भारत के लोकप्रिय ब्रांड में से है। सिंगापुर में मसालों में कथित रूप से कैंसर वाले कारक मिलने की वजह से इसे देश में बैन कर दिया गया है। वहीं मसालों में कार्सिनोजेनिक कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। इस वजह से उसे अब बैन कर दिया गया है।
सिंगापुर में बैन किए गए एमडीएच मसालों में मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला मिक्स मसाला पाउडर और करी पाउडर मिक्स मसाला पाउडर है। वहीं एवरेस्ट कंपनी के फिश करी मसाला को बैन किया गया है। इसमें कीटनाशक पाया गया है। बता दें ये Singapore Food Agency (SFA) की गुणवत्ता के पैमाने पर खरे नहीं उतरे हैं। इसके चलते मसालों को बैन कर दिया गया है। बता दें एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एवरेस्ट कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर हैं।