POLITICS

BJP में शामिल हुए Shekhar Suman

Actor Shekhar Suman join BJP

एक्टर Shekhar Suman अब BJP में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को जेपी नड्डा से मुलाकात कर पार्टी की शपथ ग्रहण की।

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) हाल ही में फिल्म हीरामंडी (HeeraMandi) में अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। वहीं अब शेखर सुमन ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर सबको हैरान कर दिया है। शेखर सुमन ने मंगलवार को दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ली।

शेखर सुमन ने भाजपा ज्वाइन करने से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पार्टी की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। उनके साथ कांग्रेस पार्टी को हाल ही में छोड़ने वाली राधिका खेड़ा ने भी भाजपा को ज्वाइन किया है। वहीं बीजेपी में शामिल हुए शेखर सुमन ने कहा, ‘कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं बीजेपी में शामिल हो जाउंगा’।

बता दें शेखर सुमन इससे पहले कांग्रेस में रह चुके हैं। उन्होंने साल 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था। वहीं अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बड़े चेहरे भाजपा में शामिल हो रहे हैं। वहीं कांग्रेस छोड़ कई नेताओं ने बीजेपी को अपना नया ठिकाना बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button