Mouni Roy ने हाथों में यूं लगाया आल्ता की फैन्स हुए फिदा, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Mouni Roy stunned by her Look at Bombay Times Fashion Week
Mouni Roy ने एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है। उन्होंने रैंप वॉक के दौरान हाथों में आल्ता और बालों में गजरा लगाकर पूरी महफिल ही लूट ली।

टीवी जगत के बाद बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसकी वजह उनका खूबसूरत अंदाज है जो हाल ही में बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के दौरान देखने को मिला। मौनी इस इवेंट में डिजाइनर अनुराधा खुराना (Anuradha Khurana) के कलेक्शन को रिप्रेजेंट कर रही थी। वो उनके कलेक्शन की शोस्टॉपर भी रहीं। इस इवेंट के दौरान मौनी की एंट्री होते ही सबकी निगाहें उन पर जा टिकीं। वो सफेद रंग के खूबसूरत लहंगा चोली को पहने हुए नजर आईं। उनके लहंगे पर गोल्डन फ्लोरल एंब्रोएड्री थी। मौनी ने अपने इस खूबसूरत आउटफिट के साथ बेस मेकअप लिया था। लेकिन उनके हाथ में लगे आल्ते ने पूरे लुक में चार चांद लगा दिए। वो बालों में गजरा और हाथों में आल्ता लगाए रैंप पर खूबसूरत वॉक करती दिखीं। उनके इस अंदाज पर फैन्स फिदा नजर आ रहे हैं। मौनी की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। देखें तस्वीरें।





