VIRAL

Tere Ishk Mein TEASER: टूटे दिल के साथ धनुष ने दिखाए तीखे तेवर, कृति को लेकर सस्पेंस बरकरार, VIDEO

Dhanush and Kriti Sanon film TERE ISHK MEIN TEASER out

Tere Ishk Mein TEASER: धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में का टीजर रिलीज हो गया। टीजर बेहद इंटेंस नजर आया है। धनुष तीखे तेवर दिखाते नजर आए वहीं कृति को लेकर सस्पेंस बरकरार दिखा। देखें VIDEO

Tere Ishk Mein TEASER: बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein) का टीजर अब रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में साउथ सुपर स्टार धनुष (Dhanush) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का टीजर देख साफ है कि आने वाले समय में आशिकों की भीड़ सिनेमाघरों तक जरूर पहुंचेगी।

बात रिलीज हुए टीजर की करें तो इसे कुछ देर पहले टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। टीजर करीब 2 मिनट का है। इसमें शुरुआत से लेकर अंत तक धनुष बेहत तीखे तेवर दिखाते नजर आए हैं। टीजर की शुरुआत कृति की प्री-वेडिंग सेरेमनी से होती है। उसमें धनुष लड़खड़ाते हुए पहुंचते हैं। वो कृति के ऊपर गंगाजल डालते हुए कहते हैं कि नई जिंदगी शुरू कर रही है, पुराने पाप तो धो ले।

टीजर में धनुष का लुक देखते बन रहा है। उसे देख प्यार में हारा हुआ आशिक नजर आता है। वो प्यार में धके और टूट चुके तो दिखते हैं लेकिन अब वो एक नए जुनून के साथ आगे बढ़ते नजर आए। वहीं बात कृति की करें तो वो पूरे टीजर में चुप-चाप सिर्फ धनुष को देखती और सुनती हैं। एक दो सीन में वो शराब और सिगरेट पीती दिखीं। पूरे टीजर में उनके किरदार को लेकर एक सस्पेंस सा नाजर आया है। टीजर को देख साफ है कि फिल्म में प्यार के बाद प्यार से नफरत को दिखाया जाना है। इस फिल्म में जनून के साथ हिंसा भी जबरदस्त दिखेगी।

तेरे इश्क में का निर्देशन आनंद एल राय (Aanand L Rai) ने किया है। उन्होंने इससे पहले हिट फिल्म रांझणा, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में बनाई हैं। तेरे इश्क के जरिए वो एक बार फिर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने की कोशिश में हैं। इस टीजर में एक इंटेंस धुन सुनाई देती है। फिल्म का म्यूजिक ए.आर रहमान (A. R. Rahman) द्वारा तैयार किया गया है। बता दें ये फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में नजर आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button