Tanishaa Mukerji: काजोल की बहन ने शेयर किया Durga Puja का लुक, देखें तस्वीरें
Tanishaa Mukerji shares her Durga Puja look on Socila Media
Tanishaa Mukerji: काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी ने Durga Puja के दौरान की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी फोटोज तेजी से Viral हो रही हैं।

Tanishaa Mukerji: देशभर में दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है। इस खास मौके पर बॉलीवुड का मुखर्जी परिवार हर साल की तरह पंडाल की सेवा करता देखा गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) एक बार फिर खबरों में हैं। वो हर साल की तरह Durga Puja पर पंडाल की सेवा करती दिखीं। उन्होंने इस खास मौके की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। इन तस्वीरों में वो अपनी बहन काजोल, रानी मुखर्जी, जया बच्चन के साथ नजर आईं हैं। तनीषा हर साल की तरह इस साल भी बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दीं। छठी के दिन तनीषा ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी। वहीं सप्तमी को तनीषा खूबसूर हरी साड़ी में नजर आईं। हमेशा की तरह उनका हेयर लुक बेहद पसंद किया गया। उनका दुर्गा पूजा का लुक देखते बन रहा है। शेयर किए गए उनके दोनों लुक अब सोशल मीडिया पर तेजी से Viral हो रहे हैं। देखें तस्वीरें।


















Photo Credit: Tanisha Mukherji instagram.