Jolly LLB 3 Trailer: मजेदार है Akshay Kumar और Arshad Warsi का कोर्टरूम ड्रामा, देखें Video
Jolly LLB 3 Trailer: Akshay Kumar and Arshad Warsi's Courtroom Drama is Quit Fun, Watch Video
Jolly LLB 3 Trailer: एक्टर Akshay Kumar और Arshad Warsi की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें दोनों कोर्टरूम में जमकर ड्रामा कर रहे हैं। देखें Video

Jolly LLB 3 Trailer: बॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्मों में से एक एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बना हुआ है। वहीं रिलीज हुए ट्रेलर को देख ये साफ है कि इस बार कोर्टरूम ड्रामा मजेदार होने वाला है।
स्टार स्टूडियो के बैनर तले बनी इस फिल्म के ट्रेलर को अब से कुछ देर पहले यूट्यूब पर जारी किया गया है। वहीं ट्रेलर रिलीज के साथ ही खूब पसंद किया जा रहा है। जारी हुए ट्रेलर में अक्षय और अरशद के साथ-साथ सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla), गजराज राव (Gajraj Rao), एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और अमृता राव (Amrita Rao) नजर आने वाले हैं।

Jolly LLB 3 Trailer की शुरुआत अक्षय और अरशद की वकील के तौर पर तंगहाली से होती दिखी है। दोनों अपना-अपना घर चलाने के लिए छोटे-मोटे मामले और कागजात बनाते दिखाई दिए। वहीं फिल्म में दोनों जॉली नाम को लेकर भी घमासान मचाते दिखाई देने वाले हैं। ट्रेलर में हुमा और अमृता की झलक भर दिखाई गई है।
फिल्म का मेन प्लॉट गजराज राव की तरफ से लड़ते अक्षय से शुरू होता है। अक्षय रुपयों के लालच में रसूखदार गजराज का केस अपने हाथ में ले लेते हैं और अरशद गरीब गांववालों के वकील बन जाते हैं। मामला कोर्ट में आते ही छा जाता है और दोनों को एक-दूसरे के सामने देख वकील बने सौरभ शुक्ला की नींद हराम हो जाती है। दोनों कोर्ट में जोरदार ड्रामा करते दिख रहे हैं। अक्षय और अरशद जहां भी सामने दिखे कुत्ते बिल्ली की तरह एक-दूसरे को नोचने को तैयार नजर आए। ट्रेलर काफी इंट्रस्टिंग दिखाई दिया। ये फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होनी है।