CRIME

Gurugram: स्वीमिंग पूल में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत, 2 लोग अरेस्ट

5 Year Innocent Drowns In Gurugram Swimming Pool

Gurugram: गुरुग्राम में स्वीमिंग पूल में डूबने की वजह से 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पुलिस ने 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

Gurugram: गुरुग्राम (Gurugram) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोसाइटी के स्वीमिंग पूल में डूबने की वजह से एक 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद सोसाइटी में जमकर हंगामा देखा गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सोसाइटी पहुंची पुलिस ने स्वीमिंग पूल के लाइफ गार्ड और ट्रेनर को अरेस्ट कर लिया है।

घटना गुरुग्राम के सेक्टर 37 के बीपीटीपी (BPTP) पार्क स्थित सिरीन सोसाइटी (Serene Society) की है। यहां बुधवार देर शाम सोसाइटी में रहने वाले एक पांच साल के बच्चे की स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई। इस घटना का जिम्मेदार स्वीमिंग पूल में मौजूद लाइफ गार्ड और ट्रेनर को बताया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद सोसाइटी में जमकर हंगामा देखने को मिला। इस हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रेनर और लाइफ गार्ड को अरेस्ट कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 5 साल का बच्चा मिवांश छोटे बच्चों वाले पूल में था लेकिन वो देखते ही देखते बड़े बच्चों के पूल में जा पहुंचा। वहां पानी ज्यादा गहरा था और वो खुद को संभाल नहीं पाया। वहीं लाइफ गार्ड का ध्यान अपने फोन पर था वो बच्चे को डूबता हुआ नहीं देख सका और बच्चे ने तड़प-तड़पकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी दिए जाने के बाद सोसाइटी पहुंची पुलिस ने स्वीमिंग पूल का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इसमें साफ तौर पर लाइफ गार्ड की लापरवाही सामने आई है। घटना के वक्त लाइफ गार्ड फोन में बिजी पाया गया है। वहीं बच्चा डूबता हुआ देखा गया।

घटना के बाद परिवार और सोसाइटी के लोगों में रोष देखने को मिला। हर कोई हैरान है कि लाइफ गार्ड और ट्रेनर की मौजूदगी में ये घटना कैसे हुई। उनका कहना है कि लाइफ गार्ड स्वीमिंग पूल में तैरने पहुंचे बच्चों की सेफ्टी के लिए होता है। उसे बच्चों की निगरानी करनी होती है जिससे की इस तरह की कोई घटना ना हो। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि ये पूरी घटना लाइफ गार्ड की लापरवाही का नतीजा है। बता दें पुलिस ने लाइफ गार्ड समेत ट्रेनर को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button