Hello! फ्रॉम Melodi, देखें पीएम Modi और इटली की पीएम Meloni का मजेदार वीडियो
Hello from Melodi Team
इटली में आयोजित हुए G-7 समिट के दौरान पीएम Modi और इटली की पीएम Meloni का मजेदार वीडियो सामने आया है। मेलोनी वीडियो बनाते हुए Melodi बोलती नजर आईं।
इटली के अपुलिया में आयोजित हुए G-7 समिट (G7 Summit) में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अब भारत लौट आए हैं। इस समिट में पीएम मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) के बीच मधुर संबंध देखने को मिले। वहीं अब इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में मेलोनी खुद को मेलोडी (Melodi) कहती नजर आई हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
पीएम मोदी और पीएम मेलोनी के बीच का रिश्ता हमेशा से चर्चा में रहा है। दोनों के बीच के स्पेशल बॉन्ड की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। इस बार इन दोनों की मुलाकात का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है। वीडियो में मेलोनी अपनी और मोदी की जोड़ी को मेलोडी (Melodi) कहती नजर आई हैं। उन्होंने इस मजेदार वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
सामने आए वीडियो में जॉर्जिया मेलोनी भारत के पीएम मोदी के साथ अपने फोन से वीडियो बनाती नजर आई हैं। उन्होंने इस वीडियो को बनाते हुए कहा हैल्लो! टीम मेलोडी की तरफ से। मेलोनी का ये अंदाज देख पीएम मोदी के भी चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान देखने को मिली। दोनों एक-दूसरे के साथ हंसते नजर आए। अब इन दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इटली के अपुलिया में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा भारत ने ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों की प्राथमिकताओं और चिंताओं को दुनिया के मंच पर रखना अपनी जिम्मेदारी माना है। उन्होंने G-7 के मंच से टेक्नोलॉजी के सेक्टर में एकाधिकार को समाप्त करने की अपील की। बता दें तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली विदेश यात्रा पर इटली पहुंचे हुए थे। वहीं तीसरी बार देश का पीएम चुने जाने के बाद मेलोनी ने पीएम मोदी को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भी दी थीं।