Ind vs Pak T20 World Cup: पाकिस्तान से भिड़ंत से ठीक पहले Rohit Sharma का बड़ा बयान
Ind vs Pak T20 World Cup Rohit Sharma Big Statement
Ind vs Pak T20 World Cup: पाकिस्तान से भिड़ंत से ठीक पहले Rohit Sharma का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेने की बात कही है।
Ind vs Pak T20 World Cup: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) के 19वें मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा था। वहीं मैच से ठीक पहले भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेने के लिए कहा है।
रोहित शर्मा ने प्रेक्टिस सेशन के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले पर बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी तैयारी के साथ-साथ पाकिस्तान के साथ होने वाली भिड़ंत पर चर्चा की। उन्होंने कहा पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा वर्ल्ड कप से बढ़कर तो कुछ भी नहीं है। रोहित से जब पाकिस्तान की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कहीं भी कुछ भी हो सकता है। पिछले वर्ल्ड कप में भी वो जिमबाब्वे से हारे थे लेकिन पाकिस्तान फाइनल में थी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला USA की टीम से हार गई थी। वहीं जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की टीम के फॉर्म पर बात की गई तो रोहित ने कहा, ये फॉर्मेट ऐसा है कि यहां आप किसी को हल्के में नहीं ले सकते हो। दूसरी टीम की फॉर्म पर भी आप ज्यादा नहीं सोच सकते। फॉर्म को आने में ज्यादा देर नहीं लगती। इस फॉर्मेट में। बता दें भारत और पाकिस्तान की टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं। ये मैच न्यूयॉर्क में सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा। हालांकि भारतीय समय के अनुसार मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।