SPORTS

Mumbai: क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ी की मौत, कैमरे में कैद हुआ मंजर

Mumbai Youth Dies While Playing Cricket

Mumbai: मुंबई में क्रिकेट खेलने के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई। कार्डियक अरेस्ट की ये घटना मैदान में लगे कैमरा में कैद हुई है।

Mumbai: मुंबई (Mumbai) में एक परेशान करने वाली घटना सामने आई है। यहां क्रिकेट खेलते समय एक युवक की अचानक मौत हो गई। क्रिकेट के मैदान में हुई कार्डियक अरेस्ट की ये घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी मैडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

मामला मुंबई के मीरारोड का है। यहां क्रिकेट खेलते समय एक युवक की मौत की खबर सामने आई है। मीरारोड स्थित एक मैदान में बॉक्स क्रिकेट (Box Cricket) खेला जा रहा था। इसी दौरान युवक को कार्डियक अरेस्ट हुआ और उसकी मौत हो गई। खिलाड़ी को जमीन पर गिरता देख मैदान में मौजूद अन्य खिलाड़ी उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। वीडियो में युवक बैटिंग करता दिखता है। बैटिंग करने के बाद वो क्रीज पर ही रहता है। अचानक वो जमीन पर गिर जाता है। उसे गिरता देख वहां मौजूद खिलाड़ी उसके पास दौड़कर पहुंचते नजर आए हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें लोग इसे वैक्सीन से जोड़कर देख रहे हैं। उनका मानना है कि कार्डियक अरेस्ट की ये घटनाएं वैक्सीन की वजह से हो रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button