Rajasthan Mine Lift Collapse: 1800 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, 14 अफसर फंसे
Lift collapses in copper mine in Rajasthan Jhunjhunu 14 people trapped inside
Rajasthan Mine Lift Collapse: झुंझुनू में चेन टूटने के बाद लिफ्ट करीब 1800 फीट नीचे गिर गई है। इस हादसे में करीब 14 लोग फंसे हुए हैं।
Rajasthan Mine Lift Collapse: राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu) में लिफ्ट गिरने का मामला सामने आया है। यहां खेतड़ी इलाके में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान (Kolihan Mine) खदान में अचानक लिफ्ट की चेन टूटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। अचानक हुई इस घटना में लिफ्ट करीब 1800 फीट नीचे गिर गई है। वहीं घटना में करीब 14 लोग फंसे हुए हैं।
ये हादसा मंगलवार को रात करीब 8 बजे का बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक खदान की लिफ्ट की चेन अचानक टूट गई जिसके बाद लिफ्ट करीब 1800 फीट नीचे गिर गई। माइन में फंसे हुए लोगों में कोलकाता की विजलेंस टीम समेत 14 अफसर शामिल बताए गए हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को बचाने की कोशिश करती दिख रही है। घटनास्थल पर लगातार फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर डॉक्टरों की टीम तैनात है। इस घटना के बाद लोकेशन पर आला अफसर, एम्बूलेंस पहुंच चुकी है। वहीं लोगों का भी जमावड़ा लगातार देखा जा रहा है।