KKR के मैच में ‘कभी खुशी कभी गम’ के मूड में दिखीं Suhana Khan
Suhana Khan Amazing Reaction After KKR Wins
KKR के मैच में शाहरुख खान की लाडली Suhana Khan टीम की हौसला अफजाई करने पहुंचीं। इस दौरान वो कभी खुशी कभी गम मूड में नजर आई।
आईपीएल (IPL) 2024 में शनिवार शाम खेले गए KKR vs MI के मैच में एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लाडली एक्ट्रेस सुहाना खान (Suhana Khan) चर्चा में रही। वो इस मैच में टीम का हौसला बढ़ाने आई थीं। उनके साथ जूही चावला (Juhi Chawla), अनन्या पांडे (Ananya Panday), शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी मैच देखने पहुंची। मैच में जोरदार ट्विस्ट देखने को मिले। वहीं इस मैच के ट्विस्ट के दौरान सुहाना को ‘कभी खुशी कभी गम’ मूड में देखा गया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सुहाना इस मैच के दौरान टीम की टी-शर्ट पहने पहुंची थी। सुहाना के साथ बेस्ट फ्रेंड अनन्या और शनाया भी दिखाई दीं। वहीं सुहाना के छोटे भाई अबराम खान को भी मैच देखते हुए स्पॉट किया गया।
मैच में आ रहे ट्विस्ट को देख सुहाना बार-बार परेशान नजर आईं। वहीं मैच के दौरान केकेआर के खेमे पर कैमरा मूव करता नजर आया।
सुहाना खान मैच जीतने के बाद बेहद खुश नजर आईं। उनकी खुशी कैमरे में कैद हुई। मैच जीतने पर जूही और सुहाना समेत अनन्या और शनाया भी खुशी से उझलती दिखाई दीं।
जूही चावला और शाहरुख खान टीम के को-ओनर हैं। मैच देखने दोनों में से कोई ना कोई जरूर पहुंचता है। वहीं सुहाना भी भाई के साथ ज्यादातर मैच को देखने आती हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच को जीतने के बाद खेल में बरकरार है। अब टीम प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है।
जीतने के बाद केकेआर के खेमे में खुशी देखी गई। लोग झूम-झूम के जीत का जश्न मनाते दिखे। अब इस जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।