Coimbatore: फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए 250 परिवार
Ammonia Gas Leak in Coimbatore
Coimbatore: कोयंबटूर में एक फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव होने की वजह से 250 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। ये फैक्ट्री लंबे समय से बंद है।
Coimbatore: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) में एक फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसने (Ammonia Gas Leak) की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। यहां एक बंद पड़ी फैक्ट्री से अमोनिया का रिसाव हुआ है जिसके बाद करीब 250 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। मामला कोयंबटूर के Karamadai के Chenniveerampalayam गांव का है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ये रिसाव आलू के चिप्स बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुआ है। ये फैक्ट्री पिछले लंबे समय से बंद पड़ी है। अमोनिया गैस की रिसाव की पुष्टि होते ही प्रशासन ने इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। पुलिस के मुताबिक, कुछ ग्रामीणों ने आंख में खुजली होने की शिकायत होने की शिकायत की थी। वहीं पुलिस ने इलाके के लोगों को पास के एक बारात घर में अस्थाई रूप से ठहराया है। बता दें अमोनिया गैस रिसाव के परिणाम काफी हानिकारक होते हैं। इससे सांस लेने और दिखने में परेशानी होती है। गैस में ज्यादा रहने से जान भी जा सकती है।