Chhattisgarh: सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत
19 dead as pickup vehicle overturns in Chhattisgarh Kawardha
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हुए एक सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग अभी घायल हैं। ये हादसा कवर्धा जिले में हुआ।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हुए एक दर्दनाक हादसे में 19 लोगों की जान चली गई। ये हादसा छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha) जिले में हुआ। सोमवार को हुए इस सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 12 लोग घायल हैं। मारे गए लोगों में 18 महिलाएं हैं। हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने सहायता राशि की घोषणा गई।
इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला पंडरिया के कुकदूर थाने के इलाके का है। यहां बैगा आदिवासी जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे। बहपानी इलाके के पास उनकी पिकअप गाड़ी रास्ते में अनियंत्रित हो गई और 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हो गए। इस पिकअप गाड़ी में करीब 25 से 30 लोग सवार थे। सभी कुई के रहने वाले बताए गए हैं।
इस दुखद हादसे के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने सहायता राशि की घोषणा कर दी है। सड़क हादसे में मृतकों को पांच लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इस हादसे के पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।